अंतर्राष्ट्रीयग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडायूपी स्पेशलराज्य

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया

 

नोएडा।जागो हिंदुस्तान संवाद। नोएडा के सोरखा गांव में शनिवार को शिव रात्रि और होली के त्योहार पर भाईचारे के संदेश के लिए एक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से आई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने कहा कि शिवरात्रि का त्योहार स्वयं शिव परमपिता परमात्मा के दिव्य अलौकिक अवतरण का, अज्ञान के अंधकार की रात्रि को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश लाने का यादगार पर्व है। अपने जीवन से बैर अर्थात बुराइयों को शिव पर अर्पित करना ही सच्ची शिव रात्रि मनाना है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार भी भाईचारे को बढ़ाने वाला है। इसलिए त्योहार को भी मनोभाव से मनाना चाहिए और बैर को भूलकर प्रेम की ओर बढ़ना चाहिए। इस मौके पर
भारत सरकार के यूपीएससी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एस.एस. शुक्ला इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिना आध्यात्मिकता के मानवता अधूरी है। एलकम्पोनिक्स कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.एन. द्विवेदी, किसान मजदूर राष्ट्रसंघ के अध्यक्ष तेग सिंह और अशोक भाटी समेत काफी लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया और सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रिचा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button