अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीराष्ट्रीय

तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचला, 2 गाड़ियों को भी मारी टक्कर; हादसे में 5 से ज्यादा लोग घायल

नई दिल्ली: होली पर्व के दिन राजधानी दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बुधवार रात 9 लोगों को कुचल दिया. बेकाबू थार ने 2 अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी. हादसे में घायल सभी लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. यहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मामला में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. यह जानकारी थाना बंसत विहार के अधिकारियों ने दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा दक्षिण पश्चिमी जिला स्थित वसंत बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है. बताया जा रहा है कि थार नियंत्रण खोने के चलते खंभे से टकराई फिर कुचलती चली गई. थार की स्पीड इतनी तेज थी, कि उसकी टक्कर से अन्य दो कारों के परखच्चे उड़ गए. कार में मौजूद लोग भी घायल हुए. सामने आई एक साइकिल भी कबाड़ में बदल गई. सड़क किनारे बनी बाउंड्री से टकराते ही थार खिलौने की तरह पलट गई और शीशे चकनाचूर हो गए. हादसा के वक्त मौके पर मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग दंग रह गए. इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

होली की रात हादसे से उड़ी पुलिस की नींद

होली का दिन शांतिपूर्ण खत्म होने और शहरवासियों के सुरक्षित पर्व मनाने की कामना में लगी पुलिस की नींद तब टूट गई, जब रात में थार के यमराज बनने की खबर मिली. सूचना मिलते ही सुरक्षा में तैनात पीसीआर मौके पर पहुंची. आनन-फानन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई. घायलों में से दो की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

यमराज बनकर आई थार, लील गई दो की जान

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि थार की गति तेज थी और चालक ने नियंत्रण भी खो दिया था. बेकाबू थार यमराज बनकर आई और 9 लोगों को रौंदते निकली. हादसे में दो की जान तो चली गई, लेकिन 7 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग कर रहे हैं. मृतकों की पहचान मुन्ना और समीर के रूप में हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button