तिमराज सुपर जायंट्स मंडैया की टीम बनी होली कप की विजेता
ग्रेटर नोएडा।जुनेदपुर गांव में होली के मौके पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गुरुवार को तिमराज सुपर जायंट्स मंडैया की टीम विजेता बनी।
जुनेदपुर प्रीमियर लीग के आयोजक मा. मनोज नागर व मा.दिनेश नागर ने बताया कि गांव में होली के मौके पर गांव व क्षेत्र में आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है इस बार भी इसका आयोजन होली के मौके पर किया गया जिसमे क्षेत्र की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मैच में गुरुवार को तिमराज सुपर जायंट्स मंडैया व परविंदर रॉयल चैलेंजर्स जुनेदपुर के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए परविंदर रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 137 रन बनाए जिसमे केशव नागर ने 46 व सतेंद्र ने 38 रन का मुख्य योगदान अपनी टीम के लिए दिया। सौरभ ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांडे द्वारा अंतिम गेंद पर छक्का लगाने से तिमराज सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में 137 रन बनाकर मैच टाई कराने में कामयाब रहे। तिमराज सुपर जायंट्स की ओर से सेंकी नागर ने 41 तथा विनय ने 35 रनो का योगदान दिया। सुपर ओवर में तिमराज सुपर जायंट्स की टीम विजेता बनी । विजेता टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 3100 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच का ईनाम सेनकी नागर को मिला जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ईनाम विजय नागर को मिला।
इस दौरान मा.दिनेश नागर, मनोज मास्टर, कमल नागर, राजू सिंह, भगत सिंह, संदीप नागर, कैलाश कुमार, कृष्ण नागर,मोहित नागर, सुमित , परविंदर नागर, प्रशांत, नितिन, कुलदीप एडवोकेट, सुनील नागर, प्रवीण नागर, केशराम, दीपक, रोहित, प्रताप नागर, हरेंद्र सिंह, पिंकी, आदित्य आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।