बाउंसर मनीष शर्मा हत्याकांड: परिजनों के गले नहीं उतर रही हत्या की वजह
दनकौर/ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा ।होली के दिन दनकौर कस्बे में हुई बाउंसर मनीष शर्मा की हत्या की गुथी परिजनों के गले नहीं उतर रही। परिजनों ने पुलिस को इस घटना से कुछ अन्य पहलुओं के जुड़े होने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।
मृतक मनीष के परिजनों का कहना है कि उसके साथ दो अन्य साथियों ने भी नशे का सेवन किया। इसके बावजूद उनकी हालत ठीक थी। अकेले मनीष को जानबूझकर जहरीला पदार्थ पिलाया गया। जिसके कारण ही उसकी हालत बिगड़ी।
परिजनों ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि मनीष की हत्या से जुड़ा कोई और मामला भी हो सकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से हत्या के कारणों की सही पड़ताल करने की बात कही है। परिजनों का यह भी कहना है कि जेल गए लोगों से उसकी कोई किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी फिर उन्होंने जानबूझकर ही इस घटना को अंजाम किसी के इशारे पर अंजाम दिया होगा।
इस हत्याकांड की जांच कर रहे इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर मामले से इस घटना की जांच कर रही है। मनीष शर्मा जहां पहले बाउंसर था या जिन लोगों से उसका पहले कभी विवाद हुआ। उन सभी मामलों की सघनता से पड़ताल की जा रही है। जो भी सच होगा वह सामने आएगा।
होली के दिन ऊंची दनकौर निवासी मनीष शर्मा को उसके दो दोस्त राशिद और सलमान घर से होली की पार्टी करने के लिए ले गए थे। आरोप है कि इन दोनों दोस्तों ने उसे जहरीला पदार्थ शराब में दे दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
दोनों दोस्त अपने मोहल्ले से मृतक को बेसुध अवस्था में बाइक पर रखकर झाड़ियों में फेंकने ले जा रहे थे। तभी मोहल्ले के लोगों की नजर पड़ी और उन्हें टोककर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है