ग्रे नोएडादिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीयमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराष्ट्रीय

यमुना प्राधिकरण के 2 सेक्टरों में बनाए जाएंगे 70 स्कूल स्कीम की हो रही तैयारी

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर-18 और 20 में तमाम जरूरी सुविधाएं विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों सेक्टरों की लगभग तीन लाख 40 हजार की आबादी के लिए, स्कूल, मिल्क बूथ, टैक्सी और बस स्टैंड आदि बनाए जाएंगे। दोनों सेक्टर में नर्सरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक 70 स्कूल खोले जाएंगे। अप्रैल तक इन सभी गतिविधियों के भूखंडों की योजना आएगी।

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-18 और 20 सबसे बड़े आवासीय सेक्टर हैं। सेक्टर-18 में 12722 और सेक्टर-20 में 11205 आवासीय भूखंड हैं। इन भूखंडों को प्राधिकरण ने पॉकेट में बांट रखा है। सेक्टर-18 में 27 और सेक्टर-20 में 19 पॉकेट हैं। अनुमान है कि दोनों सेक्टर में 3.40 लाख लोग रहेंगे। इस आबादी को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने यहां पर जरूरी सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है। प्राधिकरण की योजना है कि आबादी आने से पहले यहां पर सभी जरूरी सुविधाएं विकसित कर दी जाएं। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। प

11 स्कूल और 5 नर्सिंग होम के लिए भूखंड आवंटित प्राधिकरण ने दोनों सेक्टर में प्ले से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक 70 स्कूल खोलेगा। इसमें 11 स्कूलों के लिए भूखंड आवंटित हो चुके हैं। 43 डिस्पेंसरी, क्लीनिक व नर्सिंग होम के भूखंड की योजना आएगी। इसके लिए पांच भूखंड आवंटित हो चुके हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थल आठ, मॉल दो, कन्वेंशन सेंटर दो और प्रदर्शनी सेंटर दो बनाए जाएंगे।

सामुदायिक केंद्र बनाएगा प्राधिकरण यमुना प्राधिकरण दोनों सेक्टर में 23 सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हॉल बनाएगा। इसमें आधे प्राधिकरण खुद और आधे के लिए योजना निकालेगा। मिल्क बूथ 47 बनाए जाएंगे। इनको सीधे कंपनियों को आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा 15 टैक्सी स्टैंड और चार बस स्टेशन विकसित किए जाएंगे। इनकी जमीन परिवहन विभाग को सौंप दी जाएगी। इनके विकास की जिम्मेदारी भी परिवहन विभाग की ही रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button