अपराधयूपी स्पेशलराज्य

गोलियों से गूंजा जालौन! 2 बदमाशों को लगी गोली, 3 का सरेंडर; तमंचा छीनना भूल फोटो खिंचवाने लगी पुलिस

यूपी पुलिस का फिल्मी स्टाइल में बदमाश के सिर पर बंदूक लगाकर हथियार छीनने का मामला अभी सुर्खियों में था कि अब जालौन में कुख्यात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये, लेकिन फोटो खिंचाने की जल्दी में पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के हाथ से तमंचे छीने बिना ही उसे लेकर जाने लगे। बदमाश को सहारा देकर पुलिसकर्मी ले जा रहे हैं लेकिन उसके हाथ में तमंचा था। गनीमत रही कि उसमें गोली नहीं थी, नहीं ताे पुलिस के लिये ऐसी जल्दबाजी भारी पड़ सकती थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

बदमाशों से पुलिस की यह मुठभेड़ उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित करमेर रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास हुई। जहां पर सर्विलांस टीम की मदद से एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ शातिर बदमाश उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड पर लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं।

ओवर ब्रिज के नीचे थे बदमाश

इस जानकारी पर एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस करमेर रोड के पास सुबह के वक्त पहुंची। उसी दौरान ओवर ब्रिज के नीचे उन्हें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिये। पुलिस ने ब्रिज के नीचे मौजूद लगभग आधा दर्जन लोगों को टोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ हो गई।

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से औरैया के अजीतमल के रहने वाले सलाम गुर्जर पुत्र सहाबुद्दीन और अनवार पुत्र इकबाल घायल हो गए। जबकि शहजाद पुत्र कल्लू, इकराम पुत्र सहाबुद्दीन निवासीगण दलेलनगर थाना अजीतमल औरैया और शहजाद पुत्र रियाज निवासी मूसानगर कानपुर देहात ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अति उत्साह में भारी पड़ सकती थी लापरवाही

पुलिस के जवान इस मुठभेड़ को लेकर इतने उत्साहित नजर आए कि वह फोटो सेशन कराने के चक्कर में बदमाश के हाथ से तमंचा छीनना भूल गए और उसे तमंचे के साथ ही अस्पताल ले जाने लगे। गनीमत यह रही कि बदमाश के तमंचे में गोली नहीं थी। इस घटना की तस्वीर और वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button