रात के भूकंप ने 9 देशों की धरती हिलाई सांस थाम कर घरों से बाहर निकल आए लाखों
नई दिल्ली। भारत समेत नौ देश मंगलवार रात भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठे। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत करीब दर्जनभर राज्यों में लोग घरों से बाहर निकल गए। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व हिंदुकुश क्षेत्र में था।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 10.20 बजे भूकंप के झटकों से इमारतों के हिलने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। खबर के मुताबिक दो-तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आगरा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, देहरादून में भी तेज झटके महसूस किए गए।
नौ देशों तक असर भारत के अलावा हिंदूकुश क्षेत्र के चीन, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में इसकी तीव्रता 6.8 रही। राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में भी अफरा-तफरी रही।
भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक जेएल गौतम ने कहा, देर तक भूकंप के झटके इसलिए महसूस किए गए क्योंकि इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है और इसी वजह से इस क्षेत्र में भूकंप आया। भूकंप की दृष्टि से हिंदूकुश क्षेत्र काफी संवेदनशील है।साभार हिंदुस्तान