Agra: घर में छिपा रखा था पूरे गांव की तबाही का सामान, 242 किलो विस्फोटक और 421 डेटोनेटर बरामद; तीन गिरफ्तार
ताजनगरी आगरा में खनन माफिया 242 किलो अवैध प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ घर में छिपा कर रखे हुए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी इन विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल खनन के लिए पहाड़ियां तोड़ने में करते थे।
एसीपी खेरागढ़ पियूष कान्त राय ने बताया की पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गांव मीर्जपुरा निवासी बंटू , प्रेम सिंह , कृष्ण सिंह मिलकर अवैध खनन का काम करते हैं। उन्होंने बंटू के घर में विस्फोटक पदार्थ छिपा रखा है।
दबिश देकर तत्काल किया गिरफ्तार
एसीपी ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से करीब सात किलो वजन के ढाई पैकेट स्लरी एक्सप्लोसिव क्लास 02zz, 140 ग्राम अमोनियम फास्फेट सल्फेट , 95 किलो विस्फोटक ब्लैक दाना, 10 बंडल सेफ्टी फ्यूज, 2 बंडल लाला रंग का डेटोनिंग कार्ड, 421 नग डेटोनेटर बरामद हुआ है।प्रमोटेड कंटेंट
अरावली की पहाड़ियों पर करते थे खनन
थाना प्रभारी राजीव सोलंकी ने बताया की पकड़े गए आरोपी अरावली की पहाड़ियों में विस्फोट कर पत्थर का खनन करते थे। इनके तार और कहां जुड़े हैं, इसके बारे में जानकारी की जा रही है।
पूरा गांव हो सकता था तबाह
आरोपी गांव में अपने घर के अंदर इतना विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखे थे। थाना प्रभारी राजीव सोलंकी के अनुसार अगर कोई हादसा होता तो पूरा गांव तबाह हो सकता था। पुलिस ने आरोपियों को सही वक्त पर गिरफ्तार कर लिया।