गाजियाबाद में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या के मामले में 250 पेज की चार्जशीट तैयार, 24 गवाहों के बयान दर्ज
गाजियाबाद के टीला मोड़ में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। पुलिस द्वारा तैयार की गई 250 पेज की चार्जशीट में दो लोगों को आरोपी बनाया है। एक बच्ची के पालने की जिम्मेदारी लेने वाला पिता और दूसरा पिता का दोस्त जिसने बच्ची का शव ठिकाने लगाने में अरोपी की सहायता की थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय पर हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट,एससी-एसटी एक्ट और सबूत मिटने की कोशिश, पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, मुख्य आरोपी का साथ देने वाले उसके दोस्त नीरज पर शव को ठिकाने लगानें में आरोपी की मदद करना, सबूत मिटाने की कोशिश करना, पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, चार्जशीट में 24 लोगों को गवाह बनाया गया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन, विवेक चंद्र यादव ने बताया कि टीला मोड़ में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी।
गौरतलब हो कि टीला मोड़ थानाक्षेत्र में इसी माह 12 मार्च की दोपहर झाड़ियों में चार साल की मासूम का शव मिला था। जांच में पता चला कि बच्ची टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब डेढ़ महीने पहले ही पालने के लिए अपने पास रखी थी। बच्ची की मां परिवार छोड़कर चली गई थी, जबकि 27 जनवरी को बच्ची के पिता की मृत्यु हो गई थी। बच्ची के अनाथ होने के बाद उसके पिता की मुंहबोली बहन ने पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाई। जिस महिला ने बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली थी, उसका पति बच्ची का यौन शोषण कर रहा था। 11 मार्च को उसके साथ रेप किया गया। बता दें कि, पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही इस केस को सॉल्व कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।