किसानों को अतिरिक्त मुआवजे के लिए प्राधिकरण एनसीएलटी में करेगा अपील
ग्रेटर नोएडा। जेपी कंपनी ने जिन किसानों की जमीन ली थी उन किसानों को अतिरिक्त वापसी का रास्ता अभी साफ नहीं हुआ है। प्राधिकरण किसानों को अतिरिक्त मुआवजे के लिए एनसीएलटी में अपील करेगा। उसके बाद जो भी जजमेंट आएगा तब ही किसानों को अतिरिक्त मुआवजे की स्थिति साफ हो पाएगी। जेपी इंफ्राटेक के मामले में आए एनसीएलटी के फैसले के खिलाफ यमुना प्राधिकरण अगले एक-दो दिन में एनसीएएलटी में अपील दाखिल कर देगा। प्राधिकरण किसानों को दिए जाने वाले अतिरिक्त मुआवजा, वाह्य विकास शुल्क, बकाये समेत सभी मुद्दों पर अपनी बात रखेगा। प्राधिकरण का विधि विभाग अपील को अंतिम रूप दे रहा है।जेपी इंफ्राटेक के मामले में एनसीएलटी ने सुरक्षा कंपनी को टेकओवर करने की अनुमति दे दी है। एनसीएलटी ने यमुना प्राधिकरण और सुरक्षा दोनों पक्षों की कई मांगों को खारिज कर दिया। यमुना प्राधिकरण की किसानों को अतिरिक्त मुआवजा, वाह्य विकास शुल्क की मांग पूरी नहीं हुई। प्राधिकरण इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा।
एनसीएलटी का फैसला आने के बाद सुरक्षा के सीईओ ने यमुना प्राधिकरण के अफसरों के साथ कई दौर की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। दोनों पक्ष इस परियोजना को लेकर एनसीएलटी द्वारा मंजूर किए गए प्लान को लागू करने के पक्ष में हैं। हालांकि प्राधिकरण चाहता है कि उसकी अतिरिक्त मुआवजा समेत तमाम मांगें पूरी हों।