अंतर्राष्ट्रीयग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराज्यराष्ट्रीय

दिसंबर तक जेवर एयरपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय को सौंपा जाएगा

ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरावादी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जीवन का अधिकांश काम दिसंबर तक पूरा करने की तैयारी है। दिसंबर 2023 तक जेवर एयरपोर्ट डीजीसीए को सौंपने की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट का 31% काम पूरा हो गया है। नागर विमानन महानिदेशालय को सौंपी जाने के बाद  उपकरण लगाए जाएंगे और इस के बाद एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो सकेगा।

जेवर एयरपोर्ट साइट पर  एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग (एटीसी), टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का निर्माण हो रहा है।  इसके निर्माण कार्य में 2922 कर्मचारी लगे हैं। अब तक करीब निर्माण कार्य पर 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। कुल लागत का करीब 23.6 प्रतिशत पैसा खर्च हुआ है।टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने पिछले साल जून में निर्माण कार्य शुरू किया था। एयरपोर्ट को लेकर विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की बैठक हुई। बैठक में यापल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जरूरी एनओसी चाहिए, जो समय पर मिल जानी चाहिए इस पर नील के अफसरों ने सभी एनओसी समय पर देने का आश्वासन दिया।

यापल ने कहा कि उनके जो भी मामले लंबित हैं, उनको पूरा किया जाए। एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे तक सड़क और इंटरचेंज का निर्माण पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के अनुसार  हाई स्पीड रेल का भी संचालन  इसके अलावा उत्तर की ओर और कार्गो की ओर पहुंच मार्ग का निर्माण, पानी के इंतजाम को भी पूरा करने की मांग की। इस पर नायल के अधिकारियों ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पहले से काम चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button