सुरेश रैना के बुआ-फूफा का हत्यारा 50 हजार इनामी एनकाउंटर में ढेर, 3 साल था फरार
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है वो भी यूपी से, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक वांटेड बदमाश का एनकाउंटर किया है, जिसने साल 2020 में सुरेश रैना के बुआ-फूफा पर पर हमला किया था जिसमें दोनों की मौत हो गई थी।
गौर हो कि मुजफ्फरनगर में पुलिस और SOG की टीम ने शनिवार को क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या करने वाले को मार गिराया। एनकाउंटर में पुलिस इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है, बताया जा रहा है राशिद की पुलिस को लगभग तीन साल से तलाश थी और उसके उपर 50 हजार का इनाम था, रास्ते में शनिवार की शाम को यह मुठभेड़ हुई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र में कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं इसपर पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान शनिवार शाम को दो संदिग्धों को आता देखा पुलिस ने रुकने का इशारा किया इसपर वह हड़बड़ा गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं इस एनकाउंटर में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में घायल हुए राशिद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था मगर, यहां उसकी मौत हो गई जबकि इंसपेक्टर का भी इलाज जारी है। डॉक्टरों ने राशिद की मौत की पुष्टि की। बताया गया है कि वह बावरिया गैंग का सदस्य है तथा क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा सहित 3 लोगों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। जनपद में भी बदमाश राशिद के खिलाफ जानलेवा हमले और डकैती के आरोप में मुकदमा दर्ज है वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया।