लग्जरी कार से 34 किलो गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार; इस तरह पुलिस ने दबोचा
कुशीनगर। निकाय चुनाव को लेकर बार्डर क्षेत्र में पुलिस की सख्त निगरानी का फायदा पुलिस को तब मिला, जब फोरलेन पर चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 34 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 8 लाख रुपये बतायी गयी है। पुलिस ने दो अंतरराज्यरीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों उड़ीसा व प. बंगाल से गांजे की खेप लाकर यूपी व बिहार के बॉर्डर इलाके में ग्राहक सेट कर ऊंची कीमत पर बेचते हैं।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर एएसपी रितेश कुमार सिंह सीओ तमकुही राज जितेन्द्र सिंह कालरा आदि के पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्य की बिक्री, परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील कुमार शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय की संयुक्त पुलिस टीम लतवा चट्टी नहर के पास से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक लग्जरी कार आती दिखी। रोककर चेकिंग की गयी तो उसमें 34 किलो गांजा बरामद हुआ। गाड़ी में मौजूद अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान ओसिहर चौधरी निवासी ग्राम रुपहीटाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार तथा राकेश राम निवासी ग्राम बड़की रुपही थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार के रूप में हुई। बरामद गांज के आधार पर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है।