अतीक के करीबियों पर ED का शिकंजा, विधायक समेत कई और पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी लगातार जारी है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक अहमद के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी ने प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी की. अतीक अहमद से कनेक्शन के चलते बिल्डर संजीव अग्रवाल के कटरा स्थित आवास और सिविल लाइंस स्थित शॉपिंग मॉल में भी ईडी ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक बिल्डर संजीव अग्रवाल के ठिकानों से ईडी को एक करोड़ रुपए नगद और लाखों रुपए के गहने मिले हैं. बिल्डर का परिवार इस बरामदगी के बारे में कोई हिसाब नहीं दे पाया है.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता और बीएसपी के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी की जा रही है. पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के जीटीबी नगर स्थित आवास और कई साइट्स पर छापेमारी हो रही है. आसिफ जाफरी के ठिकानों पर ईडी को बड़ी संख्या में नगदी वा अन्य सामान मिले हैं. पूर्व विधायक आसिफ जाफरी को अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है. आसिफ जाफरी और यूपी के बड़े बिल्डर संजीव अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है.
इसके साथ ही सुलेम सराय में एक कार शो रूम के संचालक, लूकरगंज में अतीक अहमद के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ल, वकील खान सौलत हनीफ, करेली में फाइनेंसर और करीबी रिश्तेदार खालिद जफर समेत कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी हो रही है. अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में ईडी तमाम करीबियों के यहां छापेमारी कर रही है. ईडी माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. करीब 2 साल पहले ईडी ने अतीक अहमद के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था. ईडी ने माफिया अतीक अहमद की 150 करोड़ की संपत्ति चिन्हित की है, जिसे जब्त करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.