Delhi: पहले बैंक अधिकारी को दिखाया अश्लील वीडियो, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
नयी दिल्ली: निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर बैंक अधिकारी से करीब 12 लाख रुपये वसूलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पश्चिमी दिल्ली के अपर पुलिस उपायुक्त अक्षत कौशल के मुताबिक आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी अब्दुल के रूप में की गयी है।
पीड़ित बैंक अधिकारी ने 23 मार्च को पुलिस ने संपर्क किया और शिकायत की कि किसी ने कपड़े उतारते हुए उसका वीडियो बनाकर उससे करीब 12 लाख रुपये वसूल लिए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अक्षत कौशल ने बताया कि बैंक अधिकारी की शिकायत के अनुसार उसने करीब एक महीने पहले फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी और उसके साथ बातचीत करने लगा था।
कौशल के अनुसार महिला ने उससे मदद के बहाने तीन हजार रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद बैंक अधिकारी को 19 मार्च को महिला का वीडियो कॉल आया। कॉल के दौरान उसने अपने कपड़े उतार दिए और बैंक अधिकारी से भी अपने कपड़े उतारने के लिए कहा। इसी वीडियो के जरिए अब्दुल ने बैंक अधिकारी को ठगना शुरू किया।