केजरीवाल से कल पूछताछ करेगी CBI, 1000 सुरक्षाकर्मियों को रहेगा पहरा; भगवंत मान भी CM के साथ जाएंगे दफ्तर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दिन सीबीआई के दफ्तर के सामने 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को सीबीआई मुख्यालय के सामने सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें अर्धसैनिक बलों को भी शामिल किया जाएगा।
दरअसल, शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब कर लिया है। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे सीबीआई के मुख्यालय पहुंचना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई के सामने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस 16 अप्रैल के दिन 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी सीबीआई के मुख्यालय के सामने तैनात करेगी।
सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि ऐसा पहला बार हो रहा है जब आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को किसी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को आबकारी नीति मामले में ही गिरफ्तार किया था। कल यानी रविवार को सीबीआई अब सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है। AAP ने सीबीआई के समन को केंद्र सरकार की साजिश बताई है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 17 अप्रैल को विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, यह सत्र सीबीआई द्वारा केजरीवाल को समन भेजने के बाद बुलाया गया है। वहीं सीएम केजरीवाल ने सीबीआई के समन पर अटैक करते हुए कहा कि वह ईडी और सीबीआई के अधिकारियों पर केस करेंगे।