मीडियाकर्मी बनकर आए थे अतीक और अशरफ के हत्यारे, तीन हमलावरों को पुलिस ने दबोचा
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हत्यारे गिरफ्तार हो गए। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तीनों ने धार्मिक नारे भी लगाए। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पता चला है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में से एक के किसी रिश्तेदार को अतीक ने मरवाया था। इसी कारण तीनों ने अतीक पर हमला किया। पुलिस अभी जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत पूछताछ के बाद पूरी बात बताई जाएगी।
अतीक और अशरफ को शनिवार की रात कालविन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय तीन हमलावरों ने पिस्टल तथा अन्य असलहों से सबसे पहले अतीक पर हमला किया। अतीक के चेहरे पर पहली गोली मारी गई। इसके बाद बाद अशरफ को। हमलावरों ने इसके बाद लगातार गोलियों चलाईं। एक के बाद एक के बाद एक 18 गोलियां चलीं। अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया गया। हमलावरों ने हत्या के बाद धार्मिक नारे भी लगाए।
पुलिस ने तीनों को गि्रफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपी लवलेश तिवारी निवासी बांदा, अरुण मौर्या निवासी हमीरपुर और सनी निवासी कासगंज है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में से एक के रिश्तेदार को अतीक ने मरवाया था। इसीलिए उसने अतीक को मारने की साजिश रची थी। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस दुश्मनी में हत्यारों में वारदात को अंजाम दिया। कातिलों ने हत्या के बाद धार्मिक नारे भी लगाए थे। इस बारे में भी जांच की जा रही है।