मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को आजीवन कारावास इमलिया का मनोज आसे पुलिस के निशाने पर
ग्रेटर नोएडा/ जागो हिंदुस्तान संवाददाता। मिर्ची गैंग के सरगना और वेस्ट यूपी के कुख्यात आशु जाट को बैंक लूट के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अशोक जाट को हापुड़ की अदालत ने यह सजा सुनाई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2020 में गौरव चंदेल की हत्या का आरोप आशु पर लगा था। शासकीय अधिवक्ता सौरभ रुहेला ने बताया कि 26 दिसंबर 2013 की दोपहर 12:00 बजे बाबूगढ़ के गांव शाहपुर जट स्थित बैंक में बदमाशों ने ₹430000 की लूट की थी। पुलिस ने लूट में मिर्ची गैंग का खुलासा करते हुए आशु जाट सहित 4 को जेल भेजा था। शासकीय अधिवक्ता के अनुसार अपर जिला सत्र एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्याय द्वितीय में हापुड़ में सरकार बनाम आंसू उर्फ प्रवीण और अन्य के खिलाफ 2015 से चल रहे विवाद पर न्यायाधीश छाया शर्मा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। बैंक में हुई लूट को लेकर शासकीय अधिवक्ता ने साक्ष्य एवं सबूत पेश किए। न्यायाधीश छाया शर्मा ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद लूट में आरोपी आंसू उर्फ प्रवीण, राहुल, रोबिन और कुल कल्लू उर्फ रोहित को धारा 395 के आरोपी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास तथा ₹25000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पृथला से गौर सिटी जाने वाले रोड पर 6 जनवरी 2020 की रात को गुरुग्राम की कंपनी के मैनेजर गौर सिटी के निवासी गौरव चंदेल के सिर में गोली मारकर आशु जाट ने हत्या की थी। पुलिस ने आंसू जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया था वह वहां पर इला मार्केट में फल बेचते हुए पकड़ा गया था आशु जा पर 50 से अधिक मामलों में सुनवाई चल रही है। हापुर गाजियाबाद और गौतम बुध नगर में आंसू चार्ट और उसके गिरोह ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।
इमलिया का मनोज उर्फ आशु पुलिस के निशाने पर
प्रदेश में माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गौतम बुध नगर के बदमाशों को भी पुलिस ने निशाने पर ले लिया है। गौतम बुध नगर के साथ नामी-गिरामी बदमाश हैं जिनमें से एकमात्र बदमाश मनोज उर्फ आसे निवासी इमलिया ग्रेटर नोएडा पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। दनकौर पुलिस ने मनोज उर्फ आसे का गिरोह चिन्हित किया है। उसके गिरोह में 6 बदमाश हैं। वह जिले में और जिले से बाहर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। मनोज उर्फ आसे स्क्रैप के कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस उसकी संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है। पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर लक्ष्मी सिंह के अनुसार जिले में सिर्फ मनोज उर्फ आज से ही ऐसा बदमाश है जो जेल से बाहर है उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी है और उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।