CBI अधिकारी बन वायुसेना परिसर में प्रवेश करते पकड़ा गया संदिग्ध, बोला- पास से देखना चाहता था जहाज
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में स्थित वायुसेना अड्डे (Air force base) में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बन दो अन्य लोगों के साथ प्रवेश करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि तीनों हवाई जहाज देखना चाहते थे और इसलिए सीबीआई अधिकारी और उसके सहयोगी बनकर वायुसेना अड्डे में प्रवेश करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
घटना 17 अप्रैल की शाम की है। वायु सेना परिसर में 18 वर्षीय युवक को दो लोगों के साथ घुसने का प्रयास करता देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। युवक उन्हें सीबीआई अधिकारी बताकर जबरन घुसने का प्रयास करने लगा। उसने अपना कार्ड दिखाया तो सुरक्षाकर्मियों को शक हो गया। उन्होंने अपने अधिकारियों को बुलवा लिया। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू निवासी गांव बलाईपुर थाना रनेह जिला दमोह मध्य प्रदेश बताया। आरोपित के साथ पूछताछ में पकड़े गए दोनों लोगों ने अपने नाम बैजनाथ और महेंद्र बताए। दोनों आरोपित राजू अहिरवार के सगे संबंधी हैं।