अपराधयूपी स्पेशलराज्य

अतीक के खास का बदला, जेल में बंद बेटों उमर और अली पर दर्ज कराया एक मुकदमा

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) के खुल्दाबाद थाने में अतीक अहमद के जेल में बंद दोनों बड़े बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है. ये एफआईआर (FIR) लखनऊ (Lucknow) के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (Mohammad Muslim) ने दोनों भाईयों के खिलाफ दर्ज कराई है, जिसमें उन पर अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है.

अतीक अहमद का एक बेटा मोहम्मद उमर इन दिनों लखनऊ जेल में बंद है जबकि दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज की जेल में बंद है. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम इन दोनों भाईयों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया गया है. अतीक के बेटों के साथ ही उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.

​​​​​​​अतीक के दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज

मोहम्मद मुस्लिम ने इस एफआईआर में इन सभी पर 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ 20 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है. हालांकि शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.  पिछले दिनों मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के बेटे असद की बातचीत का ऑडियो सामने आया था, जिसमें वो अतीक के नाम पर उसे धमकी देते हुए सुनाई देता है.

वहीं दूसरी तरफ तीन दिन पहले अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून मामले की प्राथमिक जांच भी पूरी हो गई है. एफएसएल रिपोर्ट में ये साफ हुआ है कि वो इंसानी खून था. पुलिस के मुताबिक यहां पर चोरी करने और नशा करने के इरादे अतीक के दफ्तर में घुसे थे. इस दौरान उनके बीच मारपीट हुई थी और इनमें से किसी ने किचन में रखे चाकू से हमला किया था, जिससे किसी एक को चोट आई थी और खून के निशान उसी के थे. पुलिस अब उन नशेड़ियों की तलाश कर रही है जो अतीक के दफ्तर में घुसे थे. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी की जांच भी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button