पानी आना हुआ बंद, टंकी का ढक्कन खोलकर देखा तो अंदर मिले मां-बेटी के शव
गजरौला/अमरोहा। बाथरूम की छत पर रखे 1000 लीटर के पानी के टैंक में मां-बेटी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि घटना के दौरान घर में कोई नहीं था, वहीं आत्महत्या की चर्चा के बीच हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
थाना क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी आस मोहम्मद दिल्ली में बढ़ई है। बताते हैं कि आस मोहम्मद ने लगभग तीन साल पहले दिल्ली निवासी आलिया से कोर्ट मैरिज की थी। आलिया से तीन वर्ष की बेटी इनाया थी। गजरौला में आलिया मस्जिद के पास बने घर में सास व ससुर के साथ रहती थी। आस मोहम्मद बीच बीच में घर पर आता जाता रहता है। बताते हैं कि गुरुवार सुबह आस मोहम्मद का पिता यासीन गजरौला में रिश्तेदारी में गमी में गया था। जबकि मुनीजा खेत पर गई थी। घर में केवल आलिया और उसकी तीन साल की बेटी इनाया थी।
सुबह नौ बजे जब मुनीजा खेत से लौटी तो उसने पानी पीने के लिये टोंटी खोली , लेकिन टोटी से पानी नहीं आया। इस पर मुनीजा ने पास के बच्चे को छत पर पानी देखने के लिए भेजा। बालक ने छत पर पहुंचकर देखा तो उसका वॉल्व बंद था, पास में एक स्टूल रखा था, टंकी का ढक्कन भी खुला हुआ था। उसने स्टूल पर चढ़कर टैंक के अंदर झांककर देखा तो टैंक में आलिया और इनाया का शव पड़ा था, ये देखते ही उसने शोर मचा दिया। इसके बाद परिजनों और गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।
प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ, एसएसआई शोकेन्द्र सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं परिजनों द्वारा आत्महत्या के शोर बीच ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।