पुलिस चौकी के पास मतदाताओं के घरों में बांटी जा रही कोल्ड ड्रिंक वीडियो वायरल पुलिस बेखबर
ग्रेटर नोएडा /जागो हिंदुस्तान संवाददाता। गौतम बुध नगर जिले के बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी के समीप चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। शनिवार और रविवार की दोपहर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने कस्बे के कई मोहल्लों में डोर टू डोर कोल्डड्रिंक बांटी हैं। मतदातों को लुभाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बिलासपुर पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक बंटने की जानकारी से ही इनकार किया है। वहीं दनकौर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। प्रत्याशी जीतने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं, प्रत्याशी जमीनी स्तर पर उतरकर एक तरफ जहां प्रत्येक घर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मतदातों को लुभाने के लिए तरह तरह के लालच दिए जा रहे हैं। बिलासपुर कस्बे से रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां कुछ लोग घरों में कोल्डड्रिंक बांटते हुए दिख रहे हैं। बताया जाता है कि एक राजनैतिक पार्टी के प्रत्याशी द्वारा इन्हें बंटवाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कस्बे में कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए शराब भी परोस रहे हैं। इसके अलावा मिठाइयां भी बंटनी शुरू हो गई हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रत्याशी चालाकी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं। बिलासपुर चौकी पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक बांटने की जानकारी होने से ही इनकार किया है।