बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने नोटों की माला पहन कर किया जनसंपर्क मांगे सरे बाजार वोट
बिलासपुर/ ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का जनसंपर्क और प्रचार जोरों पर चल रहा है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने और लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक से बढ़कर एक हथकंडे मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए प्रत्याशी अपना रहे हैं।
बिलासपुर में तो चुनाव आचार संहिता का शुक्रवार को जमकर उल्लंघन हुआ। चेयरमैन पद की बीजेपी प्रत्याशी सुदेश नागर ने नोटों की माला पहनकर सरे बाजार चुनाव प्रचार किया और जनसंपर्क कर वोट मांगे। उनके काफिले में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष थे। ₹500 के नोटों की गड्डी पहन बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के वीडियो पर पर पक्षी प्रत्याशी और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं इस संबंध में दनकौर पुलिस ने जानकारी से इंकार किया है। कस्बे में जिस जगह का यह वीडियो वायरल बताया जा रहा है वह बिलासपुर पुलिस चौकी के पास का है।
बिलासपुर चेयरमैन पद के लिए जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। पहले भी पूर्व चेयरमैन ने नोटों की बारिश की थी। वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। वहीं अब शुक्रवार को पूर्व चेयरमैन द्वारा नोटों की माला पहन कर चुनाव प्रचार करने का वीडियो वायरल होने से बिलासपुर नगर पंचायत के चुनाव के दौरान सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई है।