मुठभेड़ में लगी थीं 6 गोलियां हजारों की भीड़ के बीच दुर्दांत अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार गैंग में मची खलबली
ग्रेटर नोएडा डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी
दुर्दांत अनिल दुजाना को ढेर होने में 6 गोलियां लगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी के दुजाना गांव में अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार हजारों की भीड़ में के बीच किया गया। इस दौरान गांव में शोक की लहर रही। भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
एसटीएफ टीम के साथ गुरुवार को हुए एनकाउंटर में आतंक का पर्याय अनिल दुजाना छह गोलियों में ढेर हो गया था। एके-47 से वारदात करने वाले अनिल को एसटीएफ ने 10 मिनट के ऑपरेशन में मार गिराया था। अनिल दुजाना पर हत्या के 18 समेत 65 मुकदमे दर्ज थे और कई राज्यों में उसका खौफ था।
अनिल दुजाना 10 अप्रैल को तिहाड़ जेल से बाहर आया और अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों में वादी-गवाहों को धमकाने लगा था। वह योजना बना रहा था कि मुकदमों में क्लीन चिट लेने के बाद राजनीति में जगह बना लेगा। हालांकि, इससे पहले ही एसटीएफ मेरठ की टीम ने दुजाना को गंगनहर पर भोला झाल पर गुरुवार दोपहर तीन बजे घेर लिया।
एसटीएफ से बचने के लिए फरार हो रहे दुजाना की गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई थी। इस दौरान आमने सामने की गोलीबारी हुई। एसटीएफ की रिपोर्ट के अनुसार उनकी ओर से दुजाना पर छह गोलियां सरकारी असलहों से दागी गईं। वहीं, अनिल दुजाना ने एसटीएफ टीम पर 10 गोलियां चलाई थीं। ये भी खुलासा हुआ कि उसकी ओर से .32 बोर और 30 बोर की पिस्टल से फायरिंग की थी। पुलिस ने सभी 16 खोखे भी बरामद कर लिए हैं।
अनिल दुजाना केशव को शुक्रवार दोपहर पुलिस के पहरे में गांव में लाया गया दिल्ली में रहने वाले अनिल के बड़े भाई भोपाल नगर सुबह 10:00 बजे दुजाना गांव अपने घर पहुंचे और खाली पड़े घर की साफ सफाई कराई। इस दौरान क्षेत्र और आसपास के गांव के हजारों की भीड़ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ी। अनिल दुजाना की करो पति-पत्नी भी अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंची उसके 1 वर्ष की बच्ची है। 2021 में बागपत की पूजा से अनिल दुजाना ने शादी की थी गुरुग्राम की एक सोसाइटी में भी उसने फ्लैट खरीद लिया था पत्नी और बेटी के साथ जमानत पर आने के बाद वह इस फ्लैट में रहता था।
एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो अनिल दुजाना ने जीन्स की फैक्ट्री भी लगाई थी यह फैक्ट्री उसकी पत्नी पूजा के नाम पर गाजियाबाद के लोनी में खोली गई थी यह फैक्ट्री अब भी काम कर रही है।
गैंग में मची खलबली
अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग में खलबली मच गई है। गैंग के सदस्यों को शक है कि मुखबिर कर यह एनकाउंटर कराया गया है। फिलहाल इस कार्रवाई के बाद सभी अंडरग्राउंड रहते हुए विभीषण की तलाश में जुट गए हैं।अनिल दुजाना की गैंग में वर्तमान गौतमबुद्धनगर बुलंदशहर मुजफ्फरनगर गाजियाबाद मेरठ के करीब 40 से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं। जिनमें मोहित राठी। देवेंद्र पंडित। मोनू गुर्जर। सुनील उर्फ रोपी। विनीत भाटी। सोनू उर्फ सोकेंद्र, मनोज सरपंच, सतीश पहलवान, अनिल उर्फ तोता सरजीत आदि शामिल है इस एनकाउंटर के बाद के अंग में खलबली मच गई है माना जा रहा है कि विपक्ष की करेंगे की मुखबिरी के बाद यह एनकाउंटर हुआ है।