दबंगई! खाने में नहीं आया मजा तो कुक को गोलियों से भून डाला, पैसे मांगना पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बीडीए ऑफिस के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट (होटल) के मटन कबाब कारीगर को दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों आरोपी इनोवा कार से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों के दिल्ली की तरफ भागने की बात कही जा रही है.
पुलिस आरोपियों के जल्द पकड़ने की उम्मीद जता रही है. मगर, शहर में हत्या की घटना के बाद हड़कंप मच गया. नगर निकाय चुनाव के बीच हत्या को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. मृतक के घर के साथ ही होटल के आसपास भी पुलिस भी एहतियात के तौर पर पुलिस को लगाया गया है.
कबाब खराब होने हुआ विवाद फिर मारी गोली
दरअसल, शहर के प्रेमनगर में अंकुर सब्बरवाल रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनके होटल पर बुधवार आधी रात को दो युवक इनोवा कार से मटन कबाब खाने आए थे. मटन कबाब खाने के बाद दोनों दबंग युवकों ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इसके साथ ही मटन कबाब की गुणवत्ता खराब होने की बात कही. इसको लेकर कहासुनी हो गई. पहले दोनों दबंगों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की.
इसके बाद दोनों इनोवा कार में बैठ गए. होटल संचालक ने शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी नसीर को मटन कबाब के 120 रूपये लेने इनोवा कार में भेजा. मगर,आरोपी दबंगों ने रुपए देने के बजाय कारीगर को गोली मार दी. जिसके चलते कारीगर की मौत हो गई. यह दोनों इनोवा कार से फरार हो गए.
पुलिस को वाहन मालिक ने बताया खुदको गुजरात में
होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद तुरंत पुलिस पहुंची. मगर, इससे पहले दोनों आरोपी इनोवा कार से फरार हो गए. इनके रामपुर रोड से दिल्ली की तरफ भागने की बात सामने आई है. इनोवा कार शहर के किला थाना क्षेत्र निवासी मयंक रस्तोगी के नाम से पंजीकृत बताई गई है.
पुलिस ने मालिक को फोन किया. उसने खुद के गुजरात में होने की बात बताई. बोला, जंक्शन पर कार खड़ी कर आया है. मगर, पुलिस ने लाइव लोकेशन मांगी, तो उसने फोन काट दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.