बिलासपुर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन धनबल का हो रहा प्रयोग पहले पत्नी ने नोटों की माला पहनी फिर पति ने किया प्रदर्शन वीडियो फोटो वायरल
बिलासपुर/ ग्रेटर नोएडा। सतीश शर्मा जाफराबादी
नगर निकाय निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते बिलासपुर कस्बे में चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। आए दिन पुलिस वहां गश्त कर रही है। चुनाव प्रेक्षक भी दौरा कर रहे हैं लेकिन धनबल का प्रयोग चुनावों में जमकर हो रहा है। नगर चेयरमैन का चुनाव लड़ रही महिलाओं के पति हवा में नोट उड़ा रहे हैं तो कहीं नोटों की माला पहन कर प्रचार किया जा रहा है। पति-पत्नी नोटों के दिखावे में और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एक से बढ़कर एक साबित हो रहे हैं।
शुक्रवार को बिलासपुर कस्बे में नगर पंचायत की चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी सुदेश नागर ने नोटों की माला पहन कर चुनाव संपर्क किया था और मतदाताओं से वोट मांगे थे। सरे बाजार नोटों की माला पहनकर चुनाव प्रचार करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके अगले दिन शनिवार को ही सुदेश नागर के पति कुक्की नागर का नोटों की माला पहनकर चुनाव प्रचार करने का फोटो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ है। बिलासपुर कस्बे में प्रशासन और निर्वाचन विभाग की पूरी नजर है पर फिर भी वहां म जमकर धनबल का प्रयोग हो रहा है। पहले दिन पत्नी ने नोटों की माला पहनी तो दूसरे दिन पति ने नोटों की माला पहन कर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी।
नामांकन के बाद कस्बे के पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी ने भी हवा में एक कार्यक्रम के दौरान एक वर्ग के लोगों को खुश करने के लिए नोट उड़ाकर बांटे थे। उनके खिलाफ तो दनकौर कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा अगले ही दिन दर्ज हो गया लेकिन भाजपा प्रत्याशी और उनके पति के खिलाफ दनकौर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी द्वारा नोटों की माला पहन कर और पति द्वारा भी नोटों की माला पहनने के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद भी प्रशासन की आंख नहीं खुल रही। लोग प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।