उरई में भीषण सड़क हादसा, बारात लेकर जा रही बस पलटी, पांच की मौत
उत्तर प्रदेश के जालौन में भीषण हादसा हुआ है. बारातियों से भरी बस और एक अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की एक टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है.
हादसा शनिवार देर रात को हुआ. बताया जा रहा है कि रेंढर के गांव मढेरा से रामपुरा बारात गई थी. रामपुरा में अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ. शादी समारोह में शामिल होकर सभी बाराती वापस बस से लौट रहे थे. इसी बीच, गोपालपुरा के पास ये हादसा हो गया. बस में 40 बाराती सवार थे.
ये हादसा जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. लोग मदद की गुहार लगाते दिखाई दिए. इस हादसे में बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क पर वाहन के शीशे बिखरे हुए दिखाई दिए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस अज्ञात वाहन से बस की भिड़ंत हुई है, उसका पता लगाया जा रहा है. इस हादसे में कुछ लोगों की मौत की खबर है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. डॉक्टरों की एक टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं, उन्हें मरमह पट्टी करके घर भेज दिया गया है.
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोग कहते हुए दिखाई दिए कि शादी विवाह एक शुभ कार्यक्रम है. लोग खुश होकर बारात लेकर गए होंगे. लेकिन, उन्हें क्या पता था कि इस तरीके का हादसा हो जाएगा. न जाने किसकी नजर लग गई. इस हादसे में दूसरे अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.