अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

लखपति बनने के लिए कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर ने रेता गला, दोहरे हत्याकांड का खुला राज

दिल्ली पुलिस ने डबल मर्डर मामले में कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ‘OPERATION MALAMAAL’ के तहत हत्या की साजिश रची गई थी. यह डबल मर्डर लूट के इरादे से किया गया था. दरअसल, दिल्ली के कृष्णा नगर में बुजुर्ग मां और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई थी. दोनों की हत्या बेटी को कंप्यूटर सिखाने वाले टीचर ने की थी.

दरअसल, 31 मई को दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के एक घर में 76 वर्षीय महिला राजरानी और उनकी बेटी 39 वर्षीय गिन्नी करार की हत्या कर दी गई थी. मृतक राजरानी आकाशवाणी में काम कर चुकी थीं, वे तबला आर्टिस्ट भी रहीं. उनकी बेटी गिन्नी करार को बोलने और सुनने की समस्या थी. गिन्नी MA Fine Arts कर चुकी थी. घर में ये दोनों ही रहते थे.

गिन्नी की दो और बहने हैं, जो अलग रहती हैं, गिन्नी के पिता का निधन हो चुका है. मृतक राजरानी ने बेटी गिन्नी को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन सर्च करने के बाद कई टीचर रखे थे, जिनमें एक टीचर किशन सिंह भी था. किशन कंप्यूटर क्लास लेता था.

रुपयों के लालच में रच डाली वारदात की साजिश

किशन ने गिन्नी को कंप्यूटर सिखाने के दौरान गौर किया कि घर की मकान मालकिन के बैंक खाते में लाखों रुपये हैं, तो घर पर भी काफी रुपये हो सकते हैं. ये सोचकर किशन ने राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी की हत्या कर रुपये लूटने की साजिश रची.

इस साजिश में किशन ने अपने दोस्त म्यूजिक कंपोजर अंकित कुमार को असम से बुलाया और रुपयों का लालच देकर उसे हत्या की साजिश में शामिल किया. दोनों ने कई दिन तक पहले रेकी की और फिर मौका पाकर दोनों की हत्या कर दी.

हत्या के बाद घर से कैश और सामान लेकर फरार हो गए आरोपी

दोनों आरोपी मां-बेटी की हत्या के बाद घर में रखा एपल लैपटॉप, महंगी घड़ियां और 50-60 हजार रुपये और अन्य महंगा सामान लेकर फरार हो गए. 31 मई को जब आस-पास के लोगों को बदबू आने लगी तो पुलिस को फोन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि दोनों की गला रेतकर हत्या की गई.

वेब सीरीज में गाना गा चुका है एक आरोपी

पुलिस के अनुसार, एक आरोपी 28 वर्षीय किशन सिंह मृतक लड़की को कंप्यूटर सिखाता था, वहीं दूसरे आरोपी 30 वर्षीय अंकित कुमार को किशन ने ही हत्या में शामिल किया था. आरोपी अंकित ने आने वाली एक वेब सीरीज में गाना भी गाया है और भोजपुरी फिल्म में भी गानों के साथ खुद को म्यूजिक कम्पोजर बता रहा है.

हत्या के लिए आरोपियों ने बनाया था वॉट्सएप ग्रुप

आरोपियों ने सोचा था कि घर में काफी कैश और ज्वैलरी होगी, लेकिन उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी किशन सिंह का पता लगाया. पुलिस उसके घर लक्ष्मी नगर पहुंच गई और उससे पूछताछ की. इसके बाद हत्या का पर्दाफाश हो गया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने हत्या के लिए Whatsapp पर एक ग्रुप बनाया था, जिसका नाम उन्होंने ‘OPRATION MALAMAAL’ रखा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान और कैश बरामद कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button