कलयुगी बेटे ने पिता पर डीजल उड़ेलकर लगा दी आग, झुलसा, अवैध बिजली का तार जोड़ने के विरोध पर भड़का
पीलीभीत। बिजली चोरी करने से रोकने पर अपनों ने ही एजाज नबी को जलाने की कोशिश की। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों को कहना है कि वह 40 फीसदी झुलसे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज के रहने वाले एजाज नबी (55) ने बताया है कि उनके घर पर बिजली का बिल बकाया है। शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने बिजली काट दी थी। पत्नी व बड़ा बेटा तथा उसकी पत्नी घर के ऊपर वाले कमरों में रहते हैं। वह तीन बेटियों और दो बेटों के साथ नीचे रहते हैं। एजाज का कहना है कि रविवार को बड़ा बेटा बिजली कटे होने के बावजूद भी चोरी से जलाना चाह रहा था।
आरोप है कि उन्होंने मना किया तो पत्नी, बेटे तथा बहू ने मारपीट की। आरोप है कि बाद में यशवंतरी मार्ग पर पत्नी, बेटा व बहू बाइक से आए और उन्हें घेर लिया। बड़े बेटे ने उनके ऊपर डीजल डालकर जलाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बता दें कि परिवार में पहले भी विवाद हो चुका है। एजाज नबी पुलिस से शिकायत कर चुके हैं।
एजाज दोपहर बाद खुद कोतवाली पहुंचे। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला। अब तक किसी ने तहरीर भी नहीं दी है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।