बुलंदशहर में घर छोड़ने को मजबूर हुआ पीड़ित दलित परिवार, बीजेपी ब्लॉक प्रमुख समेत साथियों पर हमले का आरोप
अरनिया क्षेत्र के गांव देवराला में गांव के चार घरों पर पलायन के बोर्ड लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अरनिया ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह व उनके गुंडों के अत्याचार से पीड़ित परिवार गांव देवराला से अपना घर छोड़कर पलायन करने पर है मजबूर हो गए हैं। शिकारपुर पुलिस ने भाजपा ब्लाक प्रमुख समेत नौ के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अरनिया क्षेत्र के गांव देवराला में चार पीड़ित परिवारों द्वारा बताया गया कि बीती 14 मई की देर रात को अरनिया ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह व उनके साथ आए कुछ लोगों द्वारा दलित परिवार के गांव देवराला के विजेंद्र सिंह पुत्र गंगाराम और उनके पुत्र सचिन अच्छन प्रियंका निवासी गांव देवराला के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की गुहार लगाई गई थी,लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कारवाई नहीं हुई। जिसके चलते आरोपियों के हौंसले बुलंद थे।
भाजपा ब्लाक प्रमुख समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
मामले में काफी बार आश्वासन देने के बाद भी शिकारपुर पुलिस ने भाजपा ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं की थी। अब मामले में एक माह बाद शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने अरनिया के भाजपा ब्लाक प्रमुख समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिकारपुर कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज की जाने की तस्दीक की है।