बंटवारे के लिए बहाया खून, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी मारकर की छोटे की हत्या, कत्ल के बाद हुआ फरार
कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी बड़ा भाई मौक़े से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं हत्या के आरोपी भाई की तलाश की जा रही है।
यह वारदात कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के गांव सिरौरी की है। मृतक के परिजनों की माने तो गांव सिरौरी का रहने वाला 38 वर्षीय रमेश ने शादी नहीं की थी, जिसके चलते सुरेश अपने छोटे भाई के पास रह रहा था। रमेश ने अपने हिस्से की भी जमीन छोटे भाई सुरेश को देखभाल करने के लिए दे दी थी। इसी के चलते रमेश का बड़ा भाई रामनरेश अपने भाई रमेश से रंजिश मानता था। इसी विवाद के चलते जब रमेश घर के बाहर सो रहा था। तभी उसके बड़े भाई राम नरेश ने कुल्हाड़ी से काटकर रमेश की हत्या कर दी।
मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शब को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर बड़े भाई के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया की। जमीन के लालच मे एक नरेश नाम के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है। घटना के बाद से आरोपी फरार हे, जिसकी तलाश की जा रही हे। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।