निष्काम सेवा भाव का सशक्त माध्यम है रोटरी इंटरनेशनल डॉ. एन.के. शर्मा
खुर्जा।जागो हिन्दुस्तान। किला रोड स्थित दयावती मूलचंद रोटरी नेत्र चिकित्सालय में शनिवार को एक समारोह में रोटरी इंटरनेशनल के जनक पॉल पी. हैरिस की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर पीडीजी बाग सिंह पन्नू डिस्ट्रिक्ट (3090) ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल जनमानस की सेवा में निष्काम भाव से कार्य कर रहा है। आज विश्व के 167 देशों में 45000 रोटरी क्लब के 1.2 मिलियन सदस्य सामुदायिक सेवा भाव से जुड़े हुए हैं।
प्रतिमा अनावरण के उपरांत रोटरी क्लब खुर्जा के अध्यक्ष डॉ. एन.के. शर्मा ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल निष्काम सेवा भाग का एक सशक्त माध्यम है। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को रोटरी इंटरनेशनल के साथ जुड़कर वैश्विक क्लब के संस्थापक पॉल हैरिस से प्रेरणा लेकर उनके उद्देश्य और विचारों को आत्मसात करना चाहिए। रोटेरियन डी.के. शर्मा गवर्नर डिस्ट्रिक्ट (3100) ने कहा कि पूरे विश्व में रोटरी इंटरनेशनल मानवतावादी दृष्टिकोण को लेकर निरंतर सेवा कार्य में लगा हुआ है। सेवा के माध्यम से रोटरी इंटरनेशनल कंधे से कंधा मिलाकर दुनियाभर के समुदायों को परस्पर जोड़ने का बेहतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ. बकुल तायल ने पॉल हैरिस के जीवन और क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। सचिव कुलदीप शर्मा ने रोटरी इंटरनेशनल खुर्जा की गतिविधियों और मानव सेवा के क्रियाकलापों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उद्योगपति रोटेरियन सत्य प्रकाश दादू ने क्लब के रोटेरियंस को समाज सेवा के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर रोटेरियन सत्य प्रकाश दादू, अनिल अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, शिव किशोर गौड़, दर्शन छतवाल, रविंद्र कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गर्ग, पवन भरतिया, सौरभ शर्मा, राकेश सिंघल, दीपक मेहता, पुनीत बंसल, योगेश बंसल, मदन लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।