यूपी स्पेशलराज्य

‘लू से पीड़ित रोगियों के इलाज का करें बेहतर इंतजाम’, CM योगी ने कहा- बेवजह न की जाए बिजली की कटौती

लखनऊ: देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आम जनता भीषण गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रही है। उधर बिजली कटौती की समस्या ने जनता को रुलाकर रख दिया है। गर्मी और लू से बड़ी संख्या में लोग बीमार भी हो रहे हैं। अब इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आम जनता को जागरूक किया जाए। साथ ही बीमार लोगों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए। इसके साथ ही बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव हो या शहर कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती ना की जाए। अगर जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने व तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना देरी किये उसे ठीक किया जाए।

इस भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम योगी सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ व छाया की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। इस कार्य के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लेने के लिए कहा है। वहीं सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति कराने के निर्दश दिए हैं। सीएम ने निर्देश दिए कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए।

सीएम योगी ने इस गर्मी के दौरान पशु पक्षियों को भी ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी व दाना रखने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है। सभी प्राणि उद्यानों व अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। साथ ही पशुपालक कृषकों को हीट वेव में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हो और गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो, इसको लेकर भी सीएम योगी ने निर्देश दिए है। वहीं राहत आयुक्त कार्यलय को मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने के लिए भी कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button