अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा 14 दिन के लिए और बढ़ी, अब सात जुलाई को होगी सुनवाई
अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने तीनों आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। आरोपी लवलेश, सनी और अरुण की सुरक्षा को देखते हुए तीनों को प्रतापगढ़ जेल में रखा गया है।
आरोपी लवलेश, सनी और अरुण को पुलिस ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के जगह से घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए गए थे जहां से वापस लौटते समय पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उमेश पाल मर्डर केस
24 फरवरी 2023 को उमेश पाल (Umesh Pal) और दो सरकारी गनर की हत्या हुई थी। इस संबंध में उमेश पाल की पत्नी ने 25 फरवरी को धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जया पाल ने अपनी FIR में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, बेटों, पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर्स गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, मोहम्मद गुलाम को और अन्य को आरोपी बनाया था।
बमबाज गुड्डू मुस्लिम की पुलिस को तलाश
उमेश पाल हत्याकांड को 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन 5-5 लाख के 3 इनामी पुलिस की पकड़ दूर हैं। इन तीन शूटर्स में बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) , साबिर और अरमान का नाम शामिल है। उमेशपाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ने बम मारकर पूरे इलाके को धूंआ-धूंआ कर दिया था। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है।
शाइस्ता भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
शाइस्ता पर 50 हजार का इनामी घोषित है। इसके अलावा अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी फरार है। उमेशपाल की हत्या के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा नूरी के घर रुका था। सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन सब को STF कब गिरफ्तार करेगी?