यूपी स्पेशलराज्य

कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक, CM योगी ने कहा- कहीं शुरू न हो कोई नई परंपरा

लखनऊ: अगले महीने से शुरू हो रहे श्रावण के महीने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने जरूरी गाइडलाइन्स जारी किया है। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के रूट पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सफाई और गर्मी के मद्देनजर पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश जारी किया गया है।

राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार कांवड़ यात्रियों की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा मार्ग में खुले में मांस बिक्री और खरीद पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही कांवड़ रूट पर साफ-सफाई भी नियमित करने का आदेश है। अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर पीने के पानी का इंतजाम भी पुख्ता करने को कहा गया है।

यूपी सरकार ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि जहां भी खाने के कैम्प लगें, वहां पर एक टीम क्वालिटी चेक करने का कार्य जरूर करे। आगामी 4 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। इसमें सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है।

कल गुरुवार को बकरीद का पर्व है। इसी बीच मुहर्रम का महीना भी शुरू होगा। साफ है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button