दनकौर में रिटायर्ड दारोगा को लिफ्ट देकर टप्पेबाज 30 हजार ले उड़े
दनकौर। ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। दनकौर क्षेत्र में टप्पू बाजो का गिरोह सक्रिय है। यह ग्रुप बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को लूट का शिकार बना रहा है। शनिवार को भी एक ऐसी घटना हुई है। दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त दरोगा को लिफ्ट देकर दो टप्पेबाज उनकी जेब से 30 हजार लेकर चंपत हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर शाम तक भी इस संबंध में दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी 80 वर्षीय धर्मपाल सिंह दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दारोगा है।शनिवार को वह अपने पुत्र अनुज के साथ गांव से दनकौर के एसबीआई बैंक में खर्च के लिए पैसे निकालने आए थे। बुजुर्ग का पोता उन्हें बैंक पर छोड़कर बाजार में खरीदारी के लिए चला गया। बैंक से पैसा निकाल कर वह पैदल ही सिकंदराबाद बस अड्डे की ओर आ रहे थे। जब वह दनकौर ब्लॉक के सामने पहुंचे तभी बाइक पर सवार दो टप्पे बाजो ने उनके पास बाइक रोकी और दनकौर सिकंदराबाद बस स्टैंड का पता पूछा। टप्पे बाजो ने बाबा धर्मपाल सिंह को यह कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया कि वह बस स्टैंड तक उन्हें भी छोड़ देंगे। धर्मपाल सिंह बहकावे में आकर बाइक पर बैठ गए। मौका देखकर टप्पी बाजो ने बुजुर्ग की जेब में रखे 30 हजार रुपए निकाल दिए और बुजुर्ग सेवानिवृत्त दरोगा को गांव के सामने सड़क पर छोड़ कर रफूचक्कर हो गए। घर जाकर पीड़ित को पता चला कि उसकी जेब में एक भी रुपया नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत दी। देर शाम तक 20 मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।