अपराधयूपी स्पेशलराज्य

पहले रेप फिर बेटी को लेकर भागा तांत्रिक, महिला ने आरोपी के घर के बाहर की सुसाइड

कौशांबी: पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव में एक महिला ने तांत्रिक के घर के सामने जहर खाकर जान दे दी है। आरोप है कि महिला तांत्रिक के किशोर बेटी को बंधक बनाए जाने से नाराज़ थी। महिला ने 19 जून को पिपरी थाने मे खुद के साथ दुष्कर्म, मारपीट सहित किशोर बेटी को जबरन बंधक बनाए जाने का मुक़द्दमा दर्ज कराया था। आरोप है कि गंभीर धाराओं मे केस दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस ने न तो तांत्रिक को गिरफ्तार किया और न ही पीड़ित की किशोर बेटी को उसके चंगुल से छुड़ाकर मां के कब्जे में ही दिया था। महिला की मौत के बाद मामले की जांच थाना पुलिस और सर्किल अफसर ने तेज कर दी है।

पूरा मुफ़्ती थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी महिला अपने पति की बीमारी को लेकर बेहद परेशान रहती थी। महिला के मुताबिक, उसके दवा इलाज कराया, लेकिन पति को जरा भी फायदा नहीं हुआ। इसी बीच उसकी रिश्तेदार महिला ने उसे पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी के तांत्रिक राजू पंडा के बारे मे बताया। वह पति को लेकर राजू पंडा के पास गई। महिला के मुताबिक, तांत्रिक राजू के झाड़फूंक के बाद पति की तबीयत में आराम होने लगा। इसके चलते महिला को पति संग वह हर 3-4 दिन मे बुलाने लगा।

मृत महिला ने पुलिस को दी तहरीर मे लिखा है कि तांत्रिक राजू ने पति को ठीक करते करते उस पर बुरी नज़र रखने लगा। एक दिन उसने उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। जिस पर उसने इंकार कर दिया। जिस पर तांत्रिक राजू ने अपने तंत्र मंत्र से पति को जान से मार देने की धमकी दी। उसके मना करने के बाद भी तांत्रिक ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए और उसका मोबाइल वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद तांत्रिक ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अक्सर शारीरिक शोषण करता रहा।

मृतक महिला ने अपनी तहरीर मे लिखा है कि तांत्रिक ने उसका शोषण करने के बाद उसकी 15 वर्षीय बेटी पर भी बुरी नज़र रखने लगा। 8 मई को महिला की किशोर बेटी को बहला कर तांत्रिक ने अपने घर मे बंधक बना लिया। इसके बाद से महिला ने अफसरों की चौखट पर गुहार लगा कर इंसाफ मांगती रही। पुलिस अफसरों ने बड़ी मुश्किल ने तहरीर लेकर 19 जून को केस दर्ज किया। एफ़आईआर मे तांत्रिक राजू व उसके 3 भाई विजय अमर और सुरेन्द्र सिंह नामजद आरोपी बनाए गए हैं।

मृत महिला रविवार की दोपहर करीब 4 बजे तांत्रिक के घर जा पहुंची। वह अपनी किशोर बेटी को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन तांत्रिक और उसके भाई उसका विरोध करने लगे। बताया जा रहा है जहर खाने से पहले महिला ने थाना पुलिस को फोन कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस के न पहुचने पर महिला ने अपने पास रखा संदिग्ध जहर खा लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक तांत्रिक के घर के बाहर तड़पने के बाद कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

सर्किल अफसर योगेन्द्र नारायण कृष्ण ने बताया, महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। शेष प्रकरण की गहराई से छानबीन की जा रही है। थाना पुलिस स्तर की कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो आला अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button