गाजियाबाद में चल रही है बोट, बारिश में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू
गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी स्थित थाना ट्रोनिका सिटी में एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दरअसल इलाके में लगभग 8 से 10 फीट जलभराव हो गया है, जिससे लोग घरों में फंस गए हैं. जानकारी के मुताबिक, एनडीआरफ की टीम ने लोनी में 11 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. इनके नाम कुनाल, अंकुश, सना, सोनू, शोएब, रेशमा, अरमान, शमीना, पूनम, मीनू, अंशिका है. इनकी उम्र क्रमश: 8, 10, 6, 13, 8, 30, 15, 30, 30, 35, और 13 वर्ष है.
फिलहाल मौके पर लोनी एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय, तहसीलदार व एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. NDRF 8वीं बटालियन के प्रवक्ता नरेश चौहान ने बताया कि अभी और 20-25 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है. ऑपरेशन जारी है. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. जलभराव का स्तर काफी ज्यादा बताया जा रहा है. जिसके चलते लोग घरों की छतों पर चढ़े हुए हैं. वहीं, गाजियाबाद DM ने भारी बारिश और आपदा की स्थिति के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट में आईसीसी की स्थापना है. वहां कंट्रोल रूम के नंबर 8826797248 पर कॉल कर मदद पा सकते हैं.
नगर आयुक्त के घर में घुसा पानीः इससे पहले मूसलाधार बारिश के चलते गाजियाबाद में घरों में पानी घुसने की सूचना मिली थी. साथ ही गाजियाबाद के नगर आयुक्त नितिन गौड़ के सरकारी आवास में भी जलभराव की तस्वीरें सामने आई थी. पॉश इलाके में स्थित घर में जलजमाव की बाते से लोगों ने कहा था कि अन्य इलाकों में तो स्थिति और भी बदतर होगी.
सभी स्कूल बंदः गाजियाबाद में बारिश के चलते डीएम ने सभी स्कूलों अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. जबकि, पहले से ही कांवड़ यात्रा के चलते 12 से 16 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई थी. यानी अब स्कूल सीधे 17 जुलाई से संचालित किए जाएंगे.