यमुना एक्सप्रेस वे के समीप 100 बेड के ट्रामा सेंटर का शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण के सैक्टर-22ई में करीब 45 करोड़ रूपए की लागात से बनने जा रहे ट्रामा सेंटर का मंगलवार को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भूमि पूजन किया। इस दौरान सीएमओ व यमुना प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि, यूपी राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड़ द्वारा यहां 45.45 करोड़ रूपए की लागात से 100 बेड़ का मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर बनने से जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के प्रयास से ट्रामा सेंटर बनाने के लिए यह फ्री जमीन उपलब्ध हो पाई है। वर्ष 2017 से पहले लोग जेवर क्षेत्र को पिछड़ा कहते थे। 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद से जेवर की तस्वीर लगातार बदल रही है। आज यहंा जिले का पहला सरकारी ट्रामा सेंटर बनने जा रहा है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों के साथ उन गरीबों के काम आएगा, जो आर्थिक तंगी की वजह से प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते थे। यमुना एक्सप्रेस-वे से सटा होने के कारण इस अस्पताल तक पहुंचने में, जनपद के लोगों के सामने कोई दिक्कत भी आएगी। पहले हमें दुर्घटना के केस दिल्ली रेफर करने पड़ते थे, लेकिन इस ट्रामा सेंटर के बन जाने के कारण, अब उन मीरजों को भी सहूलियत होगी, जो किसी ना किसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, सीएमओं सुनील शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।