ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर की कथा में हुई मारपीट, श्रद्धालु को बाउंसर ने जड़े सात थप्पड़; वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर बाबा की कथा के दौरान मारपीट की जानकारी सामने आई है. पंडाल में लगे निजी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.
16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में सजा है बाबा का दरबार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा ग्रेटर नोएडा में सजी है. 16 जुलाई तक जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बाबा का भव्य दरबार सजा है. भक्तों की सुरक्षा के लिए 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
आयोजक के अनुसार, 12 जुलाई को दिव्य दरबार और 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. दिव्य दरबार में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. शाम चार बजे से भागवत कथा की शुरुआत होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा बागेश्वर का सिंहासन सहारनपुर से आया है. कालीन जम्मू और मंच को सजाने के लिए फूल वृंदावन से आए हैं.
ग्रेटर नोएडा में भागवत कथा के दूसरे दिन देर रात श्रद्धालु से बाउंसर ने की मारपीट pic.twitter.com/mg66skcJfF
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) July 12, 2023
ग्रेटर नोएडा से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार दिल्ली में सजा था, जिसमें दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. बाबा बागेश्वर की कथा ऐसे समय हुई जब दिल्ली बारिश का सामना कर रही थी. इसके बावजूद बाबा के भक्त कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे.