सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले तो सगे भाई गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो सगे भाइयों को दादरी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी चिटहरा स्थित आरवी नॉर्थलैंड कॉलेज के समीप से दिखाई है। जबकि पिछले दो दिन से चर्चा चल रही थी कि आधार कार्ड बनाने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने अहमदगढ़ स्थित जन सेवा केंद्र से हिरासत में लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई सचिन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
दादरी कोतवाली पुलिस के मुताबिक फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान पवन कुमार पुष्पेंद्र कुमार निवासी ग्राम अकरवास कनैनी थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इनके पास से 15 अदद आधार कार्ड, 03 एचपी लैपटॉप, 03 प्रिन्टर, 02 की-बॉर्ड, 02 माउस, 02 छोटे बडे फिन्गर प्रिन्ट डिवाइस, 01 कनेक्टर, 02 लैपटॉप चार्जर बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा इनके गिरफ्तारी के संबंध में सीमा हैदर से संबंधित कोई जिक्र नहीं किया गया है। जबकि चर्चा थी कि पिछले दो दिन से आधार कार्ड बनाने वाले सगे भाइयों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों से फर्जी आधार कार्ड बनाने के संबंध में केंद्रीय एंजेसियों ने पूछताछ की है।