नोएडा के सेक्टर-18 की बत्ती गुल, अंडरग्राउंड सब स्टेशन में भरा बारिश का पानी
नोएडा: शहर में लगातार हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से शहर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहा जाने वाला सेक्टर-18 मार्केट अंधेरे में डूबा है. यहां पर कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया अंडरग्राउंड विद्युत उपकेंद्र पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिसकी वजह से सेक्टर-18 मार्केट की बिजली गुल है.
नोएडा के सबसे व्यस्त बाजार सेक्टर 18 में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए यहां पर अंडरग्राउंड विद्युत उपकेंद्र की व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे मार्केट में बिजली की सप्लाई होती थी. लगातार हो रही बारिश से अंडरग्राउंड उपकेंद्र में पानी भर गया है. जगह-जगह से झरने की तरह पानी उपकेंद्र में भर रहा है, जिसकी वजह से यहां पर बिजली काटनी पड़ी. इसका सीधा असर सेक्टर 18 मार्केट पर पड़ा. पूरी मार्केट की बिजली गायब है. यहां पर दुकानदार बेहद परेशान हैं.
करोड़ों की लागत से बनाया गया था उपकेंद्र
नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट को मिनी कनॉट प्लेस भी कहा जाता है. यहां पर तमाम दुकानें और शोरूम हैं, जहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती है. यहां की सुंदरता और व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए यहां पर अंडरग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था की गई है और साथ ही प्राधिकरण द्वारा करोड़ों की लागत खर्च कर यहां पर अंडरग्राउंड विद्युत उप केंद्र बनाया गया है, जिसे करीब 3 महीने पहले ही शुरू किया गया था. पानी भरने की वजह से विद्युत उपकेंद्र पूरी तरह से ठप है.
परेशान है सेक्टर 18 मार्केट के दुकानदार
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में पानी भर जाने से मार्केट की बिजली पूरी तरह से कटी है. दुकान और शोरूम चलाने वाले सभी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जब अंडरग्राउंड विद्युत उपकेंद्र बनाया गया था, उस दौरान भी दुकानदारों द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया गया था कि इसे अंडरग्राउंड न बनाया जाए, इसके बावजूद अधिकारियों ने दुकानदारों की बातों को अनसुना कर दिया. मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि फिर बिजली गायब होने की वजह से उनकी बिक्री में भी बुरा असर पड़ा है.
जल्द चालू होगी बिजली
नोएडा सेक्टर 18 के बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार ने बताया कि उपकेंद्र में किस वजह से पानी भरा है, इसकी जांच कराई जाएगी. वहीं सुबह से पानी निकालने का काम चल रहा है. जल्द ही पानी को रात में निकालकर उप केंद्र के अंदर रखे उपकरण को साफ करके देर रात में बिजली को सुचारू रूप चालू कर दिया जाएगा.