बाइक रेस के लिए बुद्ध सर्किट हुआ तैयार 22 से 24 सितंबर को एक और रिकार्ड की तैयारी
ग्रेटर नोएडा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस के लिए ट्रैक तैयार हो गया है। देश में पहली बार होने जा रही रेस की तैयारी पूरी की जा रही है। रेसिंग ट्रैक में निरीक्षण और परीक्षण का काम अभी जारी है । यमुना एक्सप्रेस वे से सटे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस होगी। इसमें दुनियाभर के टॉप बाइक रेसर हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं, भारत का इकलौता बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दुनिया का पांचवां ऐसा रेसिंग ट्रैक बन जाएगा, जहां पर एफ-1 रेस और मोटो जीपी रेस हो सकती है। बीआईसी का ट्रैक 5.15 किलोमीटर लंबा है। यहां पर 1.06 लाख दर्शक एक साथ इस रेस का आनंद ले सकते हैं। रेस का आयोजन कराने वाली कंपनी डोर्ना स्पोर्ट्स ने भारतीय कंपनी फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के साथ करार किया है। यह कंपनी यहां की तैयारियों को करने में जुटी है। बीआईसी का ट्रैक रफ्तार के रोमांच के लिए तैयार है। ट्रैक में जो भी बदलाव किए जाने हैं, उनको कर दिया गया है। अब यहां पर जो भी कमियां दिख रही हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। इस ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए कतर की गिट‘टी मंगाई गई है। साथ ही बहरीन के पेंट का प्रयोग किया गया है। फेयर स्ट्रीट स्पोट‘र्स के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं।