मोटो जीपी बाइक रेस 50 हजार वाहनों की पार्किंग और शटल बस सेवा की तैयारी
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रवादी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग का खाका तैयार कर लिया है। पुलिस ने 6 स्थानों पर 50 हजार वाहनों की क्षमता के लिए पार्किंग चिह्नित की है। वहीं, दूसरी ओर शटल बस सर्विस का भी रूट तय किया गया है।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली रेस में लाखों की संख्या में बाइक रेस प्रेमियों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने सुगम यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अभी तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के आसपास कुल छह पार्किंग प्रस्तावित है, जहां दर्शक अपने वाहनों को खड़े कर सकेंगे। पार्किंग के लिए अजनारा सर्विस रोड, जेपी क्रिकेट स्टेडियम, गलगोटिया विश्वविद्यालय, चपरगढ़ के पास खाली मैदान शामिल हैं।
इसके अलावा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी व दक्षिणी स्टैंड की तरफ भी खाली स्थान को पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाएगा।
इसके अलावा मोटो जीपी बाइक रेस देखने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए शटल सर्विस की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन, अल्फा वन मेट्रो स्टेशन व डेल्टा वन सर्विस स्टेशन के पास से शटल सर्विस मिलेगी। इसका रूट प्राधिकरण गोलचक्कर और डिपो स्टेशन के पास से 130 मीटर रोड से कासना तिराहा होकर एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की तरफ लाया जाएगा। यहां से जीबीयू के सामने से होकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की तरफ जा सकेंगे। बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन की तरफ आने वाली शटल बसों को जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर कट से रास्ता दिया जाएगा।