वकीलों ने बाजी मारी सीओ,इंस्पेक्टर, दरोगाओं सहित 141 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा
*हापुड़। संवाददाता।* हापुड़ में वकीलों और पुलिस वालों के बीच काफी दिनों से चल रहे संघर्ष में वकीलों ने बाजी मार ली है। वकीलों की ओर से 140 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वकीलों की ओर से हापुड़ बार अध्यक्ष एनुअल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा और अनिल आजाद ने संयुक्त रूप से कहा है कि एक ही अधिवक्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि 22 अधिवक्ताओं ने तहरीर दी है।
हापुड कोतवाली में 141 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में सीओ सिटी एवं नगर कोतवाल, सहायक इंस्पेक्टर थाना बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी थाना महिला प्रभारी 51 दरोगाओं, सहित 51 पुलिस कर्मियों को नामजद किया गया है। 20 से 30 सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों और 50 से 60 अज्ञात वर्दी धारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
29 अगस्त को पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। बेलगाम पुलिस कर्मियों ने कई महिला और पुरुष अधिवक्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां से पीटा था। इसमें कई अधिवक्ता घायल हुए थे। पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद हाई कोर्ट में बुधवार को न्यायिक कार्य प्रारंभ हो गया।
हापुड़ के एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी अधिवक्ताओं की एक जैसी तहरीर है। विवेचना में सभी को शामिल कर लिया जाएगा।