अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडायूपी स्पेशल

ग्रेनो के बल्लू खेड़ा गांव में सोशल मीडिया कलाकार और बुजुर्ग की फावड़े से सिर काटकर हत्या गांव और क्षेत्र में सनसनी

ग्रेटर नोएडा/ डॉक्टर सतीश शर्मा जफराबादी। ग्रेटर नोएडा के बल्लूखेड़ा गांव में गुरुवार की सुबह दो व्यक्तियों की हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात हत्यारे ने अस्थाई स्टूडियो में सो रहे सोशल मीडिया कलाकार और एक बुजुर्ग के सिर फावड़े से काट कर हत्या कर दी। घटना किसी सूचना से क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर मामले की सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक रामकुमार उम्र 62 तथा विक्रमजीत उम्र 40 वर्ष दोनों आपस में पड़ोस के चाचा भतीजे थे। रामकुमार एक महीने पूर्व ही रोडवेज में चालक के पद से रिटायर हुए थे। वह रात्रि को सोने के लिए विक्रमाजीत के गांव से बाहर बने घेर पर सोने के लिए आ जाया करते थे। बुधवार की देर शाम रामकुमार विक्रमाजीत के साथ सोए हुए थे। इसी बीच आधी रात को कुछ हमलावर आए और वहां फावड़े से दोनों के सिर में कई वार करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया फावड़े के अलावा वसूली से भी दोनों के सिर में कई वार किए गए।

सुबह जब दोनों नहीं जगे तो पड़ोसी ने जाकर दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज नहीं आने पर दीवार कूद कर गांव वाले गए तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल पर रामकुमार मृत अवस्था में थे, वहीं विक्रमाजीत की सांसे चल रही थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान दोपहर को उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

विक्रमादित की पत्नी गांव में ही भाई के साथ घर के ऊपरी हिस्से में रहती थी। पत्नी से उनका विवाद चल रहा था। वह काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा के बीटा सेक्टर में रह रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात एक फिल्म डायरेक्टर से हो गई। विक्रमाजीत गांव के बाहर बने घेर में अस्थाई स्टूडियो बनाकर वहां गानों की शूटिंग करने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए सेटअप तैयार किया जा रहा था। काफी महंगे कैमरे और अन्य सामान वहां मौजूद था। हत्यारे ने कोई सामान नहीं उठाया और वारदात करके फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। देर शाम तक उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। गांव और क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोगों में काफी दुख व्याप्त है।

इस घटना की रिपोर्ट मृतक रामकुमार के पुत्र शीशपाल ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ दनकौर कोतवाली में दर्ज करा दी है। पुलिस को इस घटना के संबंध में अहम सुराग लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button