चौ. हचन्द सिंह महाविद्यालय में फीस्टा 2024 का रंगारंग आयोजन
मिस फेयरवेल बनी गोल्डी और मिस फ्रेशर काजल
चौ. हचन्द सिंह महाविद्यालय में फीस्टा 2024 का रंगारंग आयोजन
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में शनिवार को फीस्टा 2024 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल गोल्डी और मिस फ्रेशर काजल बनीं। मिस्टर फेयरवेल पर रामकुमार चुने गए।
महाविद्यालय के सभागार में आयोजित आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ.एन.के. शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक स्पर्धाओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं की व्यक्तित्व और प्रतिभा में निखार आता है। इस कारण इन प्रतियोगिता में चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट्स के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों पर नृत्य, रैम्प वॉक, खेल और साक्षात्कार की अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए राजस्थानी, पंजाबी लोकगीतों पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। शिव पार्वती के लोक नृत्य और पंजाबी नृत्य पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके। उठे। कार्यक्रम की स्पर्धाओं में डॉ. जितेंद्र सिंह और दिग्विजय सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर डॉक्टर जागेश मलिक, मधु चौधरी, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. गंगा सहित, डॉ. सुशील कुमार, पुनीत सोलंकी, राजीव सोलंकी, रोहिताश्व शर्मा, जसवंत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश शर्मा, निकिता और दिव्यांशी शर्मा ने किया। सभी प्रतिभागियों को कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने उपहार देकर सम्मानित किया।