कार पर बीजेपी का झंडा लगाकर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में मामा भांजे सहित तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा/डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादी। दनकौर कोतवाली पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर कर्मियों के साथ मारपीट करने और टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करने के आरोप में मामा भांजे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक नागर निवासी जुनेदपुर और उसका भांजा खेरली निवासी अंशुल तथा दोस्त अनुज निवासी खेरली हैं। इनके दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने शुक्रवार को उस कार को भी बरामद कर जप्त कर लिया था। जिसमें में सवार होकर पांच आरोपियों ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के टोल बूथ पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को देर शाम पांच आरोपी कर में सवार होकर गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने के रैंप से नीचे उतर रहे थे। टोल कर्मियों ने उनसे टोल का भुगतान करने को कहा तो आरोपी आग बबूला हो गए और टोल पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। टोल बूथ में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। घटना को अंजाम देकर सभी पांचो आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी जिस कार में सवार थे उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। पुलिस ने बताया फरार अन्य दो लोगों की भी जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
टोल बूथ में तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में टोल इंचार्ज बनवारी लाल ने पांच लोगों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था।