अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराष्ट्रीय

कोर्ट जा रहे व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में नरेश भाटी के बेटे और रणदीप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार कार और असला बरामद

ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी। ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में गौतम बुध नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेश भाटी के बेटे भरत भाटी सहित रणदीप भाटी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पीड़ित पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने घर से गाड़ी में सवार होकर सूरजपुर कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और दो तमंचा और 10 कारतूस समेत थार गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
हरियाणा के फरीदाबाद निवासी यूनुस खान 3 अक्टूबर को अपने एक साथी के साथ गाड़ी में सवार होकर सूरजपुर कोर्ट में तारीख पर जा रही थे। उनका आरोप है कि जब वह मंझावली पुल से होते हुए दनकौर क्षेत्र की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान यमुना नदी के बांध के पास थार गाड़ी में सवार 3 बदमाशों ने हथियार के बल पर पीड़ित और उसके साथ एक गाड़ी से बाहर उतार लिया। जिसके बाद उन पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। गनीमत रही की गोली लगने से पीड़ित और उसका साथी बाल-बाल बच गया। आरोप है कि इस दौरान तारीख पर नहीं जाने के लिए बदमाशों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी। घायल अवस्था में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की पहचान में जुटी हुई थी। पुलिस का कहना है की जांच में पता चला कि रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश भारत भाटी निवासी रिठौडी, अमित हसनपुर(बुलंदशहर) और दुष्यंत निवासी भगौट(बागपत) पीड़ित और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह तीनों बदमाशों को दनकौर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने हथियार और घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि हरियाणा निवासी व्यक्ति और उसके साथी पर हमला करने के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
————–
किसानों के खेत से कृषि यंत्र चोरी
दनकौर। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 4 किसानों के कृषि यंत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित किसानों ने कोतवाली पहुंचकर सोमवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है।
पीड़ित किसान सुंदर, लखन, सुंदर भड़ाना और राजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके अलग-अलग खेत है। जहां से रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने इंजन समेत अन्य कृषि यंत्र चोरी कर लिए। पीड़ित किसानों ने सोमवार की सुबह खेत पर जाकर देखा तो वहां से उनके उपकरण गायब है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि पीड़ित किसानों की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय किसानों का कहना है कि क्षेत्रभर में पिछले कुछ महीनों में किसानों के कृषि यंत्र इसी तरह चोरी हुई है। लेकिन आज तक पुलिस ऐसे गिरोह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके चलते लोगों में पुलिस के प्रति रोष पैदा हो रहा है। जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से करने को कहा है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
—————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button