भीकनपुर में दलित मृतक के परिजनों से मिले चंद्रशेखर कमिश्नर कार्यालय को घेरने की चेतावनी
दलितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे मुख्यमंत्री
ग्रेटर नोएडा/रबूपुरा। डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादी। ग्रेटर नोएडा की रामपुर कोतवाली के गांव भीखनपुर में दलित नेता चंद्रशेखर मृतक के परिजनों से मिले शांत बना दी मुख्यमंत्री पर दलितों की सुरक्षा नहीं करने का आरोप लगाकर उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर को भी चेतावनी दे डाली घंटे हंगामा प्रदर्शन चला ।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को भीकनपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान कार्रवाई की मांग को लेकर चार घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य प्रदेशों में घूम घूमकर कानून व्यवस्था की दुहाई देते हैं। जबकि वे खुद यूपी में दलितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। भीकनपुर गांव में हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है। घटना के लिए रबूपुरा पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही और उदासीनता के चलते यह वारदात हुई है। संबंधित हल्का इंचार्ज और कोतवाली प्रभारी के निलंबन की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाए। कहा कि हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले रसूखदार लोग हैं जिनको स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त था। आरोपी भूमाफियाओं ने गांव में बाकायदा अपना ऑफिस बना रखा है। जहां बैठकर वे दलितों को शराब पिलाते हैं और जबरन उनकी जमीनों को हड़पते हैं। चंद्रशेखर आजाद ने चेतावनी दी कि देश में इसी तरह से अगर दलित समाज के साथ अन्याय होता रहा तो आगामी शीत कालीन सत्र में वे लोकसभा से अपना इस्तीफा देने से पीछे नहीं हटेंगे। भीकनपुर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित लोगों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर प्रभावी करवाई नहीं की गई तो आगामी 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले दोपहर करीब डेढ़ बजे भीकनपुर गांव पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने करीब एक घंटे तक मृतक कमल के परिजनों और घायलों से मुलाकात की। इसके बाद गांव के बाहर आयोजित शोकसभा में आकर लोगों के बीच बैठ गए। इस बीच करीब चार घंटे तक वे लोगों के साथ बैठे रहे।कैंडल मार्च निकाला
भीकनपुर खूनी संघर्ष में मारे गए दलित युवक कमल की याद में लोगों ने मंगलवार शाम को गांव में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लोगों ने हत्याकांड की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की।